PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंधर्मभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

मोदी के स्वागत में बुर्का पहनी महिलाओं के हाथ में नजर आया कलावा

भोपाल : बीते दिनों भोपाल में गौरव जनजातीय दिवस बड़ी भव्यता और गौरवपूर्ण मनाया गया, कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की, इस मौके पर एयरपोर्ट से सभा स्थल तक रास्ते में मोदी का स्वागत बड़ी गरिमापूर्ण किया गया । भाजपा कार्यक्रम की सफलता से फूली नहीं समा रही है तो वहीं विपक्ष कांग्रेस एक एक कमियाँ ढूंढकर आरोप लगाने की राजनीति का मौका नहीं गँवा रही है । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर गए थे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ था। पीएम, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सड़क के रास्ते गए थे, इस दौरान बड़ी संख्या में बुर्के वाली महिलाओं नजर आईं थी, जिनके हाथ में पीएम के समर्थन की तख्तियां भी थी। अब विपक्ष इन तस्वीरों की असलियत पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए पूछा कि महिलाओं के हाथ में कलावा कैसे नजर आ रहा है। सलूजा ने जो तस्वीर साझा की है उसमें एक महिला के हाथ में कलावा दिखाई दे रहा है, जिसे घेरे के जरिए दर्शाया भी गया है।
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि मध्यप्रदेश के भोपाल में मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक़ को लेकर रास्ते पर खड़े होकर मोदी जी को धन्यवाद दिया गया , इसका देश भर में खूब प्रचार- प्रसार किया गया, मगर इसकी असलियत कुछ और है। नरेंद्र सलूजा द्वारा फोटो शेयर किए जाने के बाद कई लोगों ने इस तस्वीर पर सवाल उठाए हैं। एक ट्विटर यूजर ने इस पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि अगर फोटो को जूम करके देखा जाए तो उनके हाथ में उज्जैन मंदिर में बांधा जाने वाला धागा दिखाई देगा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की महिला मोर्चा ही बुर्का पहनकर भोपाल रैली में शामिल हुई थी।
इसके जबाव में मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि कांग्रेस को कुछ दिखाई नहीं देता है, कांग्रेस जिसे कलावा समझ रही है दरअसल वो ब्रेसलेट है लेकिन कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करती है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सड़क के रास्ते गए थे। करीब ढाई किलोमीटर के रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया था। फूलों की बारिश में उनकी कार पूरी तरह से ढंक गई थी। पूर्व महापौर आलोक शर्मा बुर्केवाली महिलाओं की भीड़ लेकर पहुंचे थे। यह महिलाएं तीन तलाक के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुई नजर आ रहीं थीं।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button