श्योपुर CMO रहे महेश दीक्षित के ग्वालियर स्थित घर पर EOW की छापा

नगर पालिका अशोक नगर के CMO महेश कुमार दीक्षित के 395 सुरेश नगर ग्वालियर निवास पर सुबह-सुबह EOW ने छापा मारा। उनके पास अथाह संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। छापे में मकान, भूमि, नगदी, गहने मिले हैं। EOW को छापे के दौरान छापा, मिली अकूत संपत्ति मिली है । टीम को छापेमारी के समय महेश दीक्षित के घर से अलग अलग जगह जमीन के कागज मिले हैं जिनमें सुरेश नगर ग्वालियर में तीन मंज़िला मकान , ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 1.8 हेक्टेयर कृषि भूमि ,ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 0.67 हेक्टेयर कृषि भूमि दान में प्राप्त होना जिसका कोई वैधानिक आधार नहीं है , ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 1.56 हेक्टेयर कृषि भूमि , ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 1.31 हेक्टेयर कृषि भूमि , ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 1.65 हेक्टेयर कृषि भूमि , ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 1.37 हेक्टेयर कृषि भूमि ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 0.58 हेक्टेयर कृषि भूमि ,ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में 0.325 हेक्टेयर कृषि भूमि , सेंथरी ज़िला भिंड में 0.28 हेक्टेयर कृषि भूमि के अलावा करोड़ों की बेनामी सम्पति मिली है ।

Subscribe to my channel



