ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
शान्ति प्रणेता डॉ सुब्बाराव का निधन

एक और गांधीवादी का आज हुआ अवसान, चंबल घाटी में शांति के प्रणेता डॉक्टर एसएन सुब्बाराव की जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में ईलाजरत आज रात उनके निधन की खबर बेहद दुःखद व अपूर्णीय क्षति है।
गांधीवादी सोच विचारधारा से प्रभावित होकर मुरैना के जौरा में 1972 में 562 बागियों ने गांधीजी चित्र के सामने डाले थे हथियार , युवाओं की एकजुटता व देशप्रेम जागरूकता के लिये जीवन पर्यंत किया काम , गांधी सेवा आश्रम जौरा मुरैना के संस्थापक तथा गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अनेक वर्षो तक प्रमुख रहे।
आज ऐसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहे महान लोगो का जाना बेहद दुःखद व अपूर्णीय क्षति है । हम सब ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों व प्रियजनों को साहस सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। ॐ शाँति।

Subscribe to my channel



