चुनावी सरगर्मियां तेज, विजयपुर में मामा ने बढ़ाई सक्रियता

राजनीतिक : मध्यप्रदेश आम विधानसभा चुनाव में भले ही कुछ महीनों का वक्त हो लेकिन पार्टी और दावेदारों ने कमर कसना शुरू कर दिया, कांग्रेस 2018 की तरह सत्ता में आने को लालायित हैं तो भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है । मौजूदा हालात भाजपा के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं तभी तो पार्टी करीब 60 से भी अधिक मौजूदा विधायकों के टिकिट पर कैंची चलाने के मूड में है जिनमें एक नाम श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट भी शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के ग्राम दुबैरा निवासी विष्णु प्रसाद धाकड़ उर्फ मामा लंबे समय से क्षेत्र में तो सक्रिय हैं ही साथ ही भोपाल में निवास होने के चलते पार्टी में भी अच्छी पकड़ रखते हैं और वे भी 2023 में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट के लिए प्रयासरत हैं। बीते दिनों में विष्णु प्रसाद धाकड़ और मामा ने ग्रामीण इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है जिससे पार्टी के भीतर चहल पहल उठ गई है। मामा भारतीय जनता पार्टी की पिछड़ा वर्ग इकाई में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। विष्णु प्रसाद धाकड़ उर्फ मामा उस समय सबसे अधिक ज्यादा चर्चा में आए थे जब वे अपने गृह ग्राम और आसपास के किसानों को पैदल यात्रा कराकर भोपाल पहुंचे थे। वे लगातार क्षेत्रीय किसानों के हितों के मुद्दों को पार्टी और सरकार के बीच उठाते रहे हैं। देखना होगा कि 2023 में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में टिकिट का ऊंट किस करवट बैठेगा लेकिन मामा की सक्रियता ने जनता और पार्टी दोनों में ही सरगर्मियां तेज कर दी हैं ।

Subscribe to my channel



