PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिवपुरी

राजकुमारी-शैलेन्द्र के नेतृत्व में हुआ राज्यमंत्री भारती का स्वागत

 

पोहरी पूर्व विधायक प्रहलाद भारती पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विधानसभा दौरे पर आए । आज प्रहलाद भारती का जन आभार कार्यक्रम था जो शिवपुरी से एक बड़े काफिले के रूप में चलकर बैराड़ तक पहुंचेगा । जहां विभिन्न गांव में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती का जोर शोर से स्वागत किया गया । वहीं पोहरी में अमन पब्लिक स्कूल की संचालिका और भाजपा नेत्री राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में प्रहलाद भारती का आत्मीय स्वागत किया गया । इसके साथ ही प्रहलाद भारती का तुलादान भी किया गया और भाजपा नेत्री राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा भारती को शॉल और श्रीफल , पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर पोहरी मंडल के अध्यक्ष के अलावा तमाम भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद रहे ।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button