PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान

भोपालः मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है । आज मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर को होगा ।
नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा।. पहले चरण में 9 और दूसरे चरण में 7 और तीसरे चरण में जिलों में चुनाव होगा ।
1 जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर मतदान होगा । 71398 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा । 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे।. चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा ।
मतदाता को कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा।. जिन पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा, वहां तभी पंचायत चुनाव कराए जाएंगे । पंचायत चुनाव में 55 हजार ईवीएम इस्तेमाल की जाएंगी ।

No Slide Found In Slider.

नामांकन के दौरान प्रत्याशी सिर्फ दो वाहनों को ले जा सकेंगे । ऑनलाइन भी नामांकन किया जा सकता है लेकिन हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपनी जरूरी होगी। mplocalelection.mp.in पर मतदान सूची में मतदाता अपना नाम चेक सकते हैं . हर जिले में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा । चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है ।

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button