सत्ता की मलाई में फिसलती नेताओं की चिकनी जुबान

डेढ़ दशक से सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को शायद सत्ता का नशा हो गया है, वे सत्ता में मदहोश हो गए हैं, उनको कुछ दिखाई नहीं देता है त फिर सत्ता की मलाई खाते – खाते जीभ इतनी चिकनी हो गई है कि बस जिसको देखो उसकी जुबान ही फिसल रही है । हम आपको ताजे ताजे उदाहरण बताते हैं जिनमें जुबान फिसली तो फिर पक्ष देखा न विपक्ष-
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बीजेपी विधायक रघुनाथ मालवीय की जुबान फिसल गई और वह वो कह बैठे जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। नल जल योजना का शिलान्यास करने पहुंचे रघुनाथ मालवीय ने कहा कि इस प्रदेश को बर्बाद करने में शिवराज सिंह चौहान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब उन्हें एहसास हुआ कि वह गलत बोल गए तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कोई कसर नहीं छोड़ी है ।
दूसरा उदाहरण यह है कि मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने बयान के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं। शिवराज सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की अधिकारों की बात करते हुए कहा कि ठाकुरों के घर की महिलाओं को घर से निकाल कर काम करवाना चाहिए ताकि समाज में समानता बनी रहे। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोग वो सब अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद कर देते हैं। सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितने बड़े-बड़े लोग हैं, ठाकुर ठकार और दूसरे सवर्ण लोग, वो अपनी औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते, जितना धान काटने, आंगन लीपने, गोबर फेंकने के काम हैं, ये सब हमारे गांव की महिलाएं करती हैं। उन्होंने कहा जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है, तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए।
बिसाहूलाल ने कहा कि सब अपने अधिकारों को पहचानो और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो और बड़ें लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी। उनके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीसरी घटना ने तो राजधानी में हाई वोल्टेज ड्रामे की पॉलिटिक्स करा दी दरअसल भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ऐसा कहते सुनाई दे रहे हैं। आवाज उनकी लग रही है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने क्षेत्र के एक गांव के लोगों को कहा है कि कांग्रेसी यहां आएं तो उनकी टांग तोड़ देना। क्षेत्र के लोगों को कहा कि वे थोड़ी शांति रखो, यहां नेतागिरी नहीं करो। कोई भी आए, मगर कोई कुछ करके नहीं जाएगा।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूं। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा। 24 नवंबर को मैं महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर गए लेकिन पुलिस ने शर्मा के घर तक पहुँचने नहीं दिया ।

Subscribe to my channel



