खेतों में जाएं, जितनी मर्जी सब्जी मुफ्त लाएं, 1-2 रुपए नहीं फ्री है लौकी गोभी टमाटर –

शहडोल: सब्जी खरीदने के लिए अगर आप इन दिनों बाजार जा रहे हैं तो एक ही नोट पर झोला भर सामान लेकर आ सकते हैं. क्योंकि सब्जियों के दाम काफी गिरे हुए हैं, लेकिन सब्जियों के इस गिरते दाम ने सब्जी किसानों का हाल बेहाल कर दिया है. आलम ये है कि अब किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है. खेतों में फसल खड़ी हैं, लेकिन उसे बाजार ले जाने से भी अब वो झिझक रहे हैं. क्योंकि बाजार ले जाने के लिए जो भाड़ा लगता है, वो भी निकालना मुश्किल हो रहा है.
टमाटर-गोभी का हाल बेहाल
जिस तरह से इन दिनों सब्जियों के दाम गिरे हुए हैं, उसने सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. उनकी लागत निकालनी मुश्किल हो रही है. क्योंकि आज के इस अत्याधुनिक युग में खेती में उत्पादन तो होता है लेकिन शुरुआत में इतनी लागत लग जाती है, कि अगर फसल निकलने के समय में थोड़ी भी मिस्टेक हुई या दाम ऊपर नीचे हुआ तो फिर किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों शहडोल में किसानों का कुछ ऐसे ही हाल है.

Subscribe to my channel



