कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना, वार्ड 65 में गंदगी का अंबार

ग्वालियर. (आकाश कुशवाहा ): स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं स्वच्छता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि भारत देश को स्वच्छता मिशन के तहत नंबर वन बनाया जा सके जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री मंच व मन की बात में हमैशा कहते रहते हैं स्वच्छता मिशन से जोड़कर भारत स्वच्छ बनाने में योगदान दीजिए कचड़े का ढेर ले जा रहे हैं ग्वालियर को नंबर वन की ओर वही एक तरफ यह नजारा देखिए वार्ड क्रमांक 65 में गली मोहल्लों में कचरे के ढेरों का पढ़े रहना से मच्छरों से फैलने वाले मलेरिया का डर अब वहां के रहवासियों को डर सताने लगा है वहां के रहवासियों ने बताया कि कचरे के ढेर ना उठने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता कचरे का ढेर लगा होने से वहां आवारा पशु एकत्रित हो जाते हैं जिससे की गली मोहल्लों में जाम की स्थिति बन जाती है इतना ही नहीं कचरे के ढेरों में प्लास्टिक की पन्नी को खाने से कई आवारा पशुओं की मौत भी हो चुकी है वहां के रहवासियों ने कचरे के ढेर उठाने के लिए कई बार क्षेत्रीय पार्षद/विधायक व नगर निगम कार्यालय पर पहुंचकर इसकी सूचना दी है कि वहां से कचरे के ढेर हटाए जाएं उसके बावजूद भी नहीं तो क्षेत्रीय पार्षद व विधायक ने क्षेत्र में ध्यान दिया है और ना ही नगर निगम अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया है
क्षेत्रीय पार्षद व विधायक नहीं समझते समस्याओं को सुनना जरूरी
ग्वालियर शहर के वार्ड क्रमांक 65 में जगह-जगह लग रहा है गंदगी का ढेर वार्ड क्रमांक 65 के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वार्ड क्रमांक 65 के रहवासियों ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद व विधायक केवल क्षेत्र में चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं जब से क्षेत्रीय पार्षद विधायक चुनाव जीते हैं उसके बाद कभी छेत्र में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए नहीं आए
नगर निगम अधिकारियों का स्वच्छता अभियान की ओर नहीं ध्यान
नगर निगम ग्वालियर में जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है या फिर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी भी करते हैं क्षेत्रीय पार्षद व विधायक की तरह देख कर अनदेखा ग्वालियर शहर के नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी कड़ी मेहनत करके ग्वालियर शहर को स्मार्ट सिटी लुक देने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं एक तरफ नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में ऐसा नजारा देखने को मिलता है इससे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम प्रशासन कोरोना व डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का इंतजार कर रहा है
डेंगू जैसी महामारी को बढ़ावा देने में नगर निगम की लापरवाही
ग्वालियर ग्वालियर शहर के वार्ड क्रमांक 65 में गंदगी से नालियां इतनी भर चुकी है कि अब गंदगी सड़कों पर फैलने लगी है जिससे चलते वार्ड क्रमांक 65 के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है गंदगी साफ करने के लिए वहां के वार्ड क्रमांक 65 पर जाकर कई बार नगर निगम कर्मचारियों को सूचना भी दी है कि यह नालियां साफ कराए जाएं इसके बाद भी नहीं तो नगर निगम प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही क्षेत्रीय पार्षद विधायक इस ओर ध्यान दे रहे हैं
किस का संरक्षण प्राप्त
क्षेत्र में अपनी मनमानी से अपनी ड्यूटी करते नजर आते हैं ना निगम कर्मचारी कई बार रह वासियों ने नगर निगम कर्मचारियों को इस बात से रूबरू कराया है कि गंदगी के चलते उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी क्षेत्र में अपनी मनमानी से ड्यूटी करते नजर आते हैं नगर निगम कर्मचारी

Subscribe to my channel



