विजयपुर उपचुनाव : सोशल इंजीनियरिंग के सहारे रामनिवास रावत

कांग्रेस को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा सीट से 8 चुनाव लड़े जिनमें से छह बार जीत का सेहरा उनके सिर पर बंधा, मध्यप्रदेश की पूर्व की सरकार में वे मंत्री भी रहे , 2018 में चुनाव नहीं हारते तो 15 महीने की सरकार में भी वे मंत्री बन सकते थे । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रामनिवास रावत को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया था , बावजूद इसके रामनिवास क्षेत्र में विकास की दुहाई देकर बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे, अब इसी के चलते वहां उपचुनाव होने जा रहा है ,दोनों ही दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है ।
बात यहां के सियासी गणित की की जाए तो माना जाता है कि यह आदिवासी बाहुल्य विधानसभा सीट है और यहां हर जीत का निर्णय आदिवासी वोट बैंक के सहारे है और राजनीतिक जानकारों की माने तो यह बात भी सत्य है कि रामनिवास की राजनाथ राजनीति दलित वोट बैंक के सहारे ही चलती रही है लेकिन अब कांग्रेस ने दलित नेता मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतर कर रामनिवास रावत के सियासी गणित को बिगाड़ दिया है मुकेश मल्होत्रा बिना किसी पार्टी सिंबल के बीते विधानसभा चुनाव में 34000 वोट प्राप्त कर चुके हैं और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में नहीं है लिया जाए रामनिवास के लिए मुश्किल है खड़ी होती दिखाई दे रही है
सोशल इंजीनियरिंग ही है एकमात्र सहारा
अब रामनिवास रावत सोशल इंजीनियरिंग के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार कर सकते हैं, यदि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची पर गौर की जाए तो क्षेत्र में निवासरत जातियों के हिसाब से नेताओं को शामिल किया गया है, जिसमें आदिवासी नेताओं का नाम प्रमुख रूप से शामिल है । इसके अलावा किरार धाकड़ समाज के वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए पार्टी ने चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को विधानसभा क्षेत्र में उतार दिया है । इसके अलावा ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह को भी कुशवाह वोट बैंक को संभालने के लिए और रामनिवास रावत के समर्थन में मतदान करने की अपील करने के लिए चुनावी समर में उतारा है , देखना होगा कि जातिगत इंजीनियरिंग का हिसाब लगाया जाए तो रामनिवास के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा ।

Subscribe to my channel



