भोपाल के कर्मचारियों की लगी लॉटरी!, साल 2026 में मिलेगी 4 एक्स्ट्रा छुट्टी, होगा सैर-सपाटा

भोपाल: राजधानी में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भोपाल के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाशों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. राज्यपाल के नाम से जारी आदेश के तहत वर्ष 2026 में कुल 4 दिन स्थानीय अवकाश रहेंगे. इन छुट्टियों से हजारों कर्मचारियों को न केवल आराम मिलेगा, बल्कि लगातार छुट्टियों का लाभ भी मिल सकेगा.
भोपाल में रहेंगे ये 4 स्थानीय अवकाश
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार भोपाल में 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा 25 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 19 अक्टूबर महानवमी और 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर भी अवकाश रहेगा. हालांकि, भोपाल गैस त्रासदी दिवस का अवकाश केवल भोपाल शहर के लिए मान्य होगा. इस तरह वर्ष 2026 में राजधानी में कार्यरत राज्य सरकार के कर्मचारियों को 4 स्थानीय अवकाश का लाभ मिलेगा.

Subscribe to my channel



