मध्य प्रदेश का पहला टाइम कैप्सूल, जमीन में दफन बंगालियों का इतिहास
जबलपुर में मौजूद है मध्य प्रदेश का पहला टाइम कैप्सूल, बंगाली समाज और बंगाली क्लब का इतिहास मौजूद.

जबलपुर: मध्य प्रदेश का पहला टाइम कैप्सूल जबलपुर के सिटी बंगाली क्लब में रखा गया है. जबलपुर का बंगाली क्लब एक ऐतिहासिक संस्था है. जिसका इतिहास जबलपुर की संस्कृति के साथ से भी जुड़ा हुआ है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सुभाष चंद्र बोस भी बंगाली क्लब आए थे. इन सब यादों और सिटी बंगाली क्लब के इतिहास को बंगाली क्लब के सदस्यों ने एक पैक कंटेनर में रखकर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने जमीन के भीतर सुरक्षित रखा है. यह स्थान गूगल मैप में भी देखा जा सकता है.
क्या है टाइम कैप्सूल
टाइम कैप्सूल की अवधारणा काफी पुरानी है. इसमें किसी स्थान, संस्थान या व्यक्ति का इतिहास एक कैप्सूल के अंदर पैक करके जमीन के भीतर दफन कर दिया जाता है. ऊपर उसके बारे में एक शिलालेख लगा दिया जाता है, ताकि आने वाले समय में नई पीढ़ी इस इतिहास को जान सके. भारत में टाइम कैप्सूल की चर्चा राम मंदिर निर्माण के समय शुरू हुई. जब राम मंदिर के संघर्ष से जुड़ी कहानी को एक कैप्सूल में रखकर राम मंदिर के प्रांगण में 2000 फीट नीचे दबाया गया.

Subscribe to my channel



