श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया निशुल्क हेल्थ चेकअप , दवा वितरण

ग्वालियर : 26जनवरी 2022के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष मै श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एवम दवा वितरण कार्यक्रम इंद्रा कॉलोनी कोटेश्वर मंदिर रोड तिकोनिया पार्क पे आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के निवासियों का हेल्थ चेकअप किया इस अवसर पे संस्था अध्यक्ष नम्रता सक्सेना डॉक्टर चित्रा अनुरागी एमबीबीएस एमडी आयुष्मान हॉस्पिटल और उनका नर्सिंग स्टाफ अंजना राजपूत दीपिका सेन, काजल सविता , प्रशांत राजपूत ,राजकुमार कश्यप , पूनम पाल एवं संस्था उपाध्यक्ष श्वेता सक्सेना रेखा सक्सेना आदर्श एनजीओ के अध्यक्ष श्री प्रवीण पवार ,अरविंद नरवरिया ,इंद्र जीत शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप रस्तोगी, रोहित उपाध्याय ,उत्कर्ष सक्सेना, सिद्धि सक्सेना, रेखा परमार आदि सदस्य उपस्थित रहे । इस हेल्थ चेकअप कैंप मै लगभग 200लोगो ने अपना चेक अप करा कर स्वस्थ लाभ लिया संस्था अध्यक्ष नम्रता सक्सेना ने डॉक्टर चित्रा अनुरागी और उनके पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।

Subscribe to my channel



