लॉकडाउन को लेकर ग्रहमंत्री ने दिया बड़ा बयान, ये कहा ..

मध्य प्रदेश के साथ साथ सभी राज्यों में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है । इसको लेकर सरकारों की ओर से गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। तरह – तरह की पाबंदियां भी लगाई जा रही है, कई राज्यों में स्कूल , कोचिंग, कॉलेजों , सिनेमाघरों पर कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं ।
आज इसी को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी किया है । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अभी लॉकडाउन पर कोई विचार नहीं किया गया है, ना ही बाजार बंद किए गए हैं और इसको लेकर कोई भ्रामक खबर ना फैलाएं । इसके अलावा उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने अभी लॉक डाउन पर कोई विचार नहीं किया है और न ही इस पर विचार किया है कि बाजार को बंद किया जाना चाहिए कि नहीं । हालांकि पूर्व से निर्धारित सभी पाबंदियां लागू रहेंगे और अभी हाल ही में शादियों में 250 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोगों की अनुमति के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक कर रहे हैं और फीडबैक भी ले रहे हैं । मास्क ना लगाने को लेकर जरूर गृह मंत्रालय कड़ी कार्यवाही और जुर्माने में बढ़ावा करने पर विचार कर रही है । इसके अलावा जो लोग कोरोना बम बनकर मार्केट में घूम रहे हैं उनको कार्यवाही के नाम पर खुली जेल में डालने पर भी विचार कर रही है। इसीलिए जनता से अपील है कि वह कोरोना बम बनकर बाजार में ना घूमें और खुद के साथ-साथ आमजन की भी सुरक्षा का ख्याल रखें ।
https://t.co/vwy4PHZU3h

Subscribe to my channel



