हेमा मालिनी की कीटनाशक पीने से मौत

घटना तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले की है जहाँ तिरूवल्लुर के एक आश्रम में कथित तौर पर 20 वर्षीय एक छात्र की ने कीटनाशक पीने से मौत हो गई है। छात्रा का नाम हेमामालिनी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस स्वयंभू संत मुनुसामी को हिरासत में लिया है। पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है। बाबा जड़ीबूटियों के माध्यम से इलाज करता है । बताया जा रहा है कि मुनुसामी बाबा छात्रा का एक साल से इलाज कर रहा था। छात्रा को कई बीमारियां थी। छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी की मौत को साजिश बताया है।
खबरों कें अनुसार हेमामालिनी बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थी। बीते मंगलवार को उसे उल्टियां होने लगी थी। इसके बाद उसे उसकी चाची इंद्राणी ने मुनुसामी बाबा से अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही, तो बाबा ने देर करते हुए ऑटोरिक्शा से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे छात्रा के कीटनाशक पीने की बात बताई। लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

Subscribe to my channel



