बसपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची , जानिए किसको मिला टिकट..

देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 7 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बसपा ने बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खा को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुरादाबाद से इरफ़ान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा, अमरोहा से डॉ मुजाहिद हुसैन,सहारनपुर से मजीद अली को टिकट दिया है. बसपा सुप्रीमो 5 मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर गठबंधन के लिए चुनौती देने की योजना बना ली हैं. पार्टी 15 मार्च को प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से मौजूदा सांसद दानिश अली का टिकट काटकर डॉ मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कुछ समय पहले बसपा ने दानिश अली को पार्टी के खिलाफ जाकर बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दानिश अली उस समय भी सुर्खियों में आए थे जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने उनका अपमान किया था .

Subscribe to my channel



