किरार धाकड़ समाज का होली मिलन समारोह बालाजी गार्डन में मनाया!

विजयपुर ( बलवीर धाकड़ ) : अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के मुख्य अतिथि माननीय श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जी के बड़े सुपुत्र जीतू धाकड़ वह अन्य वरिष्ठ समाजसेवी लोग अधिकारी कर्मचारी निर्वाचित पदाधिकारी युवा साथी उपस्थित रहे !
कार्यक्रम आयोजक श्री परीक्षत धाकड़ जिला अध्यक्ष किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा और बलवीर धाकड़ जिला अध्यक्ष श्री धरणीधर समिति श्योपुर म प्र रहे ।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता श्री मनीराम धाकड़ पेट्रोल पंप संचालक ने की थी और मंच संचालक आदरणीय रामदीन शिक्षक बरा रणवीर शिक्षक धरसौला ने किया ।
धरणीधर भगवान पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर फूलों की होली खेली समाज के लोगों ने एक दूसरे का विरोध ना करने और समाज के व्यक्तियों को आगे बढ़ने में मदद करने की अपील की । कार्यक्रम के दौरान आदरणीय जीतू भैया ने कहां के समाज के संगठित करने के लिए हम सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा । किरार समाज के युवाओं को इस समय आगे आकर समाज के हित के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हमारा समाज तरक्की करें । शिक्षक भरत धाकड़ पोहरी ने कहा के हमे समाज को शिक्षित करने के प्रयास करने चाहिए जिसके लिए हमें बालिकाओं को शिक्षित करना जरूरी है तभी आगे जायें ओर समाज को शिक्षित कर सकेंगी, जिससे समाज जागरूक होगा इसके बाद समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी अपने अपने विचार रखें ।
होली मिलन समारोह का आयोजन किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा विजयपुर द्वारा किया गया!
जिसमें हाकिम सिंह धाकड़ अध्यक्ष अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा बहरारा करतार धाकड़,व वरिष्ठ समाजसेवी रामखिलाड़ी सरपंच , राजेंद्र धाकड़ पत्रकार, अमरलाल शिक्षक ,जगदीश गोबरा, भरतलाल धाकड़ , राजू धाकड़ जिला अध्यक्ष श्री धरणीधर समिति मुरैना तथा विजयपुर के सभी वरिष्ठ समाज सेवी और सभी साथी गढ़ उपस्थित रहे…..

Subscribe to my channel



