ट्रैक्टर ट्रॉली में महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को दिया जन्म

शिवपुरी : ( सतीश धाकड़ ) – बड़ी खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ से है कई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस डिलीवरी के लिए खर्च करने पड़ रहे हजारों रुपए, छोटी जाति के होने के कारण एंबुलेंस चालक ने छोड़ी डिलीवरी जहां बैराड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार चल रहा है कई बार यहां पर बड़ी-बड़ी लापरवाहिया सामने आ चुकी हैं बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है आज रात को फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई। मामला बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 5 किलोमीटर दूर बसे वभनपुरा गांव का है जहां पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उत्पन्न हुई जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन तकरीबन कई घंटा बीत जाने के बाद जब एंबुलेंस आई तो थी पर छोटी जाती के होने के कारण एंबुलेंस का चालक प्रसूता महिला को छोड़कर चला गया और महिला की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन ट्रैक्टर की ट्राली में उस महिला को बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए ले आए जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले ही महिला ने रास्ते में ट्रैक्टर की ट्राली में ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि लेकिन इस तरह की घटनाओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत की पोल जरूर खुल जाती है।

Subscribe to my channel



