PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ग्वालियरताजा ख़बरें

वन-वे मार्गों का कड़ाई से पालन कराएँ – कलेक्टर

शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय

शहर के सभी 19 एकांगी मार्गों (वन-वे) पर कड़ाई से यातायात व्यवस्था का पालन कराएँ। वन-वे सड़कों पर आईआरसी (इंडियन रोड काँग्रेस) के मापदण्डों के अनुसार “वन-वे” मार्ग के शाइन बोर्ड लगवाएँ। साथ ही वन-वे का पालन कराने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिये अहम निर्णय लिए गए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे सहित शहर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, यातायात पुलिस के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने बैठक में कहा कि वन-वे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों के आधार पर भी वन-वे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के घर पर चालान भेजे जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में दी गई सूची के आधार पर शहर की सड़कों से विद्युत पोल व्यवस्थित कर दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यदि शहर की सड़कों पर यदि अभी भी कोई विद्युत पोल सड़क में बाधा डाल रहे हैं तो उनकी सूची उपलब्ध कराएँ, जिससे उन विद्युत पोलों को भी व्यवस्थित कराया जा सके। बैठक में शहर में पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थापित करने सहित यातायात को बेहतर बनाने के लिये अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

No Slide Found In Slider.

ऑटो व विक्रम के नए लायसेंस जारी न होने दें

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शहर की सड़कों की क्षमता के अनुसार ही विक्रम और ऑटो चलें। इसलिए इन वाहनों के लिए नए परमिट जारी न होने दें। इसके लिए राज्य शासन के परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजें, जिससे नए लायसेंस जारी न होने पाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि ऑटो व विक्रम को निर्धारित मार्ग पर ही चलने दें। बैठक में बताया गया कि शहर में वर्तमान में लगभग साढ़े 8 हजार ऑटो व विक्रम संचालित हैं, जो शहर की सड़कों की क्षमता से अधिक ही हैं।

जिन ऑटो के लायसेंस एक्सपायर हो चुके हैं उन्हें राजसात कराएँ

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जोर देकर कहा कि विशेष अभियान चलाकर शहर की सड़कों पर चल रहे उन विक्रम व ऑटो को जब्त कर राजसात करने की कार्रवाई की जाए, जिनके लायसेंस एक्सपायर हो चुके हैं और वायु प्रदूषण व शहर के यातायात में बाधक बन रहे हैं।

PicsArt_10-26-02.06.05

ऑटो स्टेण्ड का होगा युक्तियुक्तिकरण

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए ऑटो स्टेण्ड का युक्तियुक्तिकरण किया जायेगा। वर्तमान में शहर में लगभग 200 ऑटो स्टेण्ड निर्धारित हैं। इनमें से सड़क यातायात में बाधा बन रहे ऑटो स्टेण्ड हटाकर नए चौराहों पर ऑटो स्टेण्ड निर्धारित किए जायेंगे। साथ ही जो ऑटो स्टेण्ड सही स्थान पर हैं उन्हें यथावत रखा जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने ऑटो स्टेण्ड के शाइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश बैठक में दिए।

यातायात में बाधक बन रहे अवरोध तीन दिन के भीतर होंगे चिन्हित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने बैठक में कहा कि यातायात पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम शहर की सभी सड़कों का भ्रमण कर तीन दिन के भीतर छोटे-मोटे ऐसे अवरोध चिन्हित करेगी, जो यातायात में बाधक बन रहे हैं। नगर निगम के माध्यम से इन अवरोधों को अभियान बतौर ठीक कराया जायेगा।

इन्दरगंज चौराहे पर नि:शुल्क पार्किंग स्थापित होगी

इन्दरगंज चौराहे पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए नि:शुल्क पार्किंग शुरू की जायेगी। यहाँ पर स्थित खाली जमीन पर यह पार्किंग संचालित होगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शाइन बोर्ड लगाकर यह पार्किंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

 

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button