पंचायत चुनाव पर रोक को लेकर ये आई बड़ी खबर

भोपाल। बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों घोषणा कर दी । निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को तीन चरणों में कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया था । जिला प्रशासन द्वारा इनकी तैयारियां भी की जा रही हैं लेकिन इसी बीच कांग्रेस पंचायत चुनाव स्थगन को लेकर हाईकोर्ट में गई थी ,जिसको लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है । हाईकोर्ट से कांग्रेस को झटका मिला है। पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट जाएंगे इसे लेकर विवेक तनखा का बयान सामने आया है।
बता दें कि हाईकोर्ट में कई याचिका दायर की गई थी। जिसमें कांग्रेस मुख्य रूप से विरोध जता रही हैं। वहीं अब हाईकोर्ट ने भी पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। वहीं अब कांग्रेस का कहना है कि वह सुप्रीम में याचिका दायर करेंगे।

Subscribe to my channel



