
ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल समूह के पत्थर वाली बिल्डिंग को नवनिर्मित 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में जयारोग्य अस्पताल समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ आर. के. एस. के कुशल प्रशासनिक प्रबंधन में शिफ्ट किया जा रहा है । हजार बिस्तर वाला अस्पताल न केवल विशाल भवन के साथ लगभग बनकर तैयार है बल्कि यह सर्वसुविधायुक्त अस्पताल होगा जो अंचल के रोगियों के लिए लाभप्रद साबित होगा ।
गुरुवार को JAH समूह के अधीक्षक डॉ. आर.के.एस. धाकड़ , डीन डॉ. अक्षय निगम के साथ संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह , ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल , अस्पताल प्रबंधक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और शिफ्टिंग के काम को भी देखा । इस दौरान पुराने कैंपस और नए कैंपस के बीच बने रोड़ को लेकर भी चर्चा हुई । आपको बता दें कि जयारोग्य अस्पताल कैंपस और हजार बिस्तर अस्पताल के बीच कस्तूरबा चौराहे से आम खो की ओर निकलने वाली सड़क है जो कि शहर वासियों के लिए आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । अस्पताल प्रबंधन प्रथम दृष्टया इस रोड़ को डाइवर्ट कर एक ही कैंपस के पक्ष में और यातायात को कम्पू थाने से करने का प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रख चुका है लेकिन आमजन के आवागमन को देखते हुए प्रशासन कभी इसे बंद करने तो कभी विकल्प के तौर पर ओवर ब्रिज या फिर अंदर ब्रिज बनाने का विचार कर रहा है ।


Subscribe to my channel



