PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
बड़वानीब्रेकिंग न्यूज़

बदलते दौर में वृद्धजन एवं युवा एक दूसरे के प्रति व्यवहार में रखे लचीलापन- कलेक्टर

बड़वानी : परिवर्तन प्रकृति का नियम है और बदलते दौर में जो परिवर्तन को स्वीकार नहीं करता वह अपने अस्तित्व के लिए सदेव संघर्षरत ही बना रहता है। सभी के जीवन में वृद्धावस्था आनी है कहीं हम अपनी नई पीढ़ी को वृद्धों की उपेक्षा से तो नहीं सींच रहे हैं।
उक्त बातें कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आशा ग्राम ट्रस्ट में आयोजित वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम एवं इंडोर गेम्स के आयोजन के दौरान कही। उन्होंने कहा बदलती दुनिया में वृद्ध व्यक्तियों का लचीलापन आयोजन की थीम के अनुरूप युवा बुजुर्ग ,महिला पुरुष, युवा सभी अपना आचरण कर एक दूसरे के व्यवहार के प्रति लचीलापन का रुख अपनाएंगे तो कभी भी विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। यह भी सत्य है कि हमारे बुजुर्गों ने जो दौर देखा है। वह आज के दौर के बिल्कुल विपरीत दौर था जहां वृद्धों को अनुभव का सागर मानकर उन्हें उचित सम्मान दिया जाता था। आज के दौर में यह सब घटते क्रम में विलुप्ति की ओर है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा माह सितंबर में प्रतिदिन वृद्धजनों के लिए गतिविधियां आयोजित कर समर्पित किया है ताकि वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के अनुरूप समाज के आचरण एवं व्यवहार में वृद्धों का सम्मान व अधिकार दोनों समाहित हो सके।
पूर्व कुलपति एवं आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिव डॉ शिव नारायण यादव ने कहा कि में भी वरिष्ठ जनों की कतार में खड़ा एक युवा वरिष्ठ हूं क्योंकि मैंने अपने मन को कभी बुढा नहीं होने दिया। शायद इसी के कारण में स्वास्थ्यगत अनेक दवाइयां खाने के बावजूद भी आप लोगों के बीच सदैव सक्रिय बना रहता हूं। उन्होंने जीवन में वरिष्ठजनों के लिए सक्रियता को बेहद जरूरी बताया। इस दौरान जहां वरिष्ठजनों को शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा 82 वर्षीय श्रीमती खेरू निशा को व्हीलचेयर देकर उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए भी पहल की गई। जिला चिकित्सालय के जीरियोटिक यूनिट के द्वारा पांच वृद्ध जनों को चलने में सहयोग हेतु वाकिंग स्टिक प्रदान की गई। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री नितेश सोनी के द्वारा आशा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में वृद्धजनों के लिए स्वच्छता एवं सम्मान गतिविधियां आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने वृद्ध जनों के साथ खेला कैरम
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों के लिए आशादीप आनंद क्लब के द्वारा इंडोर गेम के तहत केरम गेम का भी आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठजनों के साथ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने भी गेम खेलकर बुजुर्गों की हौसला अफजाई की इस कार्य में राज्य आनंद संस्थान के द्वारा आनंद की गतिविधियों के आयोजन में जिले के नोडल अधिकारी जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री नीलेश सिंह रघुवंशी एवं प्रेरक श्री अनिल जोशी ने भी सहभागिता कर वृद्धजनों के साथ आनंद के पल साझा किए।
माह में चलाई गई वृद्धजनों की विभिन्न गतिविधियों में विजेता वरिष्ठ जनों को कलेक्टर श्री वर्मा एवं अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सक्रियता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अभय सावनेर के द्वारा किया गया । इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुजाल्दा, पेंशनर एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र रावत, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री विजय कुमार जैन, पूर्व प्राचार्य श्री खान, सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण के उपसंचालक श्री धर्मेंद्र गांगले, समग्र स्वच्छता अधिकारी श्री अंकित बघेल, एल्डर लाइन के श्री विकास कोचक, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आर एस गुड़िया, पैरालीगल वालियंटर्स श्रीमती अनिता चोयल सहित बड़ी संख्या में वृद्ध जन उपस्थित थे।

No Slide Found In Slider.

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button