डॉ. सुरेंद्र यादव प्राध्यापक पद के लिए पदोन्नत
डॉ यादव गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के अस्थिरोग विभाग में कार्यरत हैं

ग्वालियर : गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के अस्थि रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पर कार्यरत डॉ सुरेंद्र सिंह यादव को अब प्रोफेसर ( प्राध्यापक ) पद पर पदोन्नति मिली है । उक्त पदोन्नति में शासन के आदेश पर जीआर मेडिकल कालेज के 3 डाक्टर बुधवार को पदोन्नत किए गए हैं। कालेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता ने इन डाक्टरों का पदोन्नत किया है। पदोन्नत डाक्टरों में निश्चेतना विभाग के डॉ. जितेन्द्र अग्रवाल, मेडिसिन के डॉ. धर्मेन्द्र तिवारी, फार्माकोलाजी के डॉ. देवेद्र कुशवाह, अस्थिरोग के डॉ. सुरेंद्र यादव, सर्जरी के राजेश प्रजापति, प्रसूति एवं स्त्रीरोग डॉ. प्रतिभा गर्ग, डॉ. परिभाषिता मिश्रा, डॉ. रेनू जैन, नेत्र रोग विभाग डॉ. आभा शुक्ला, पीएसएम के डॉ मनोज बंसल, न्यूरोसर्जरी के डॉ. आदित्य श्रीवास्तव, फिजियोलांजी के
डॉ. विकास जैन को प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गई है। वहीं डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. गौरव कवि भार्गव एवं डॉ. प्रीती शर्मा को सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गईं हैं । डॉ यादव के प्राध्यापक पद पर पदोन्नत होने पर विभागीय चिकित्सक और मित्रों, परिवारजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं है । आपको बता दें कि हाल ही में डॉ सुरेंद्र सिंह यादव को उनके विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया था ।


Subscribe to my channel


