PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़शिक्षाशिवपुरी

ग्वालियर सांसद ने ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल का किया शुभारंभ

शिवपुरी : ग्वालियर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह का आज मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम था । कई जगह उनका स्वागत कार्यक्रम था , और अंत में पोहरी नगर में एक आभार सभा का भी आयोजन था ।

No Slide Found In Slider.

आज नव निर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शिवपुरी के ग्राम खौरघार स्थित ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल का शुभारंभ फीता काट कर किया , यह स्कूल एक विशाल परिसर के साथ शिक्षा की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है । यह सीबीएसई बोर्ड पर संचालित होगा । शुभारंभ के सुअवसर पर पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा , भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम , संस्था के संचालक डॉ. अरविंद धाकड़ सहित शिक्षा विभाग के तमाम आला अधिकारी,शिक्षक , समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Chief Editor JKA

PicsArt_10-26-02.06.05
FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button