अगले तीन दिनो में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हो शत प्रतिशत – कलेक्टर वर्मा

बड़वानी : कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने रविवार को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि आगामी तीन दिनो में हर-हाल में सभी बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत हो जाये, यह सुनिश्चित किया जाये । यदि किसी स्कूल में अतिरिक्त टीम या अतिरिक्त वैक्सीनेशन की आवश्यकता है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी को बताये, जिससे उक्त व्यवस्था भी करवाई जा सके ।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि यह सभी स्कूल संचालकों एवं प्राचार्यो की जिम्मेदारी है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण हो जाए । क्योंकि यह हम सबका पदीन एवं नैतिक दायित्व है कि हम अपने बच्चों की सुरक्षा कोरोना वायरस जैसे विश्वव्यापी महामारी से करें । इसके लिये मात्र एक ही उपाय है कि कोरोना का वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी हो जाये । साथ ही कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधको एवं प्राचार्यो को चेताया कि यदि उनकी संस्था में बिना वैक्सीनेशन के कोई विद्यार्थी पाया जायेगा तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में स्थित समस्त विद्यालय गूगल शीट में अपने विद्यालय में 31 दिसंबर 2007 से पूर्व के समस्त बच्चों की संख्या भरना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संकुल प्राचार्य अपने – अपने संकुल के निजी एवं शासकीय स्कूल से समन्वय कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करंेगे और यदि कही पर अतिरिक्त व्यवस्था की आवश्यकता हो तो तत्काल सीएमएचओ से सम्पर्क कर विद्यालयों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को भी निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में 15 से 18 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके है, उनका सर्वे करें । जिससे इन बच्चों का भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जा सके ।
इसके साथ ही कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देेशित किया कि जिन स्कूलो में अभी भी 100 से अधिक छात्र वैक्सीनेशन हेतु शेष है या कोई ऐसा विद्यालय जहाॅ अभी वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन नहीं हुआ है, वहाॅ पर सोमवार को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया जाये ।

Subscribe to my channel



