किस पीड़ा से गुजर रहे मध्य प्रदेश के BJP MLA? अपनी सरकार के खिलाफ उठाया झंडा
मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायकों में क्यों बढ़ रही नाराजगी? अब एक और विधायक ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा.

शिवपुरी : मध्य प्रदेश में दो दशक से सत्ता में बैठी बीजेपी विधायकों में लगातार नाराजगी पनप रही है. बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार पर बरस रहे हैं. कभी अफसरों को निशाने पर लेते हैं तो कभी अपनी ही पार्टी के नेताओं को. क्या बीजेपी विधायकों की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है? देखकर तो ऐसा ही लगता है. ताजा मामला शिवपुरी के बीजेपी विधायक देवेंद्र जैन का है. उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाकर दुख और रोष प्रकट किया है.
एसडीएम के खिलाफ कई सबूत पेश किए
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने आरोप लगाया “एसडीएम ने जमीनों की हेराफेरी कर बेहिसाब भ्रष्टाचार किया है. कई मामले प्रमाणित होने के बाद एसडीएम को पद से हटाया गया लेकिन ये पर्याप्त नहीं है. ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है.” भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने प्रमाण के तौर पर दस्तावेज रखते हुए बताया “शिवपुरी में जमीन की अवैध खरीद फरोख्त की गई है.” बता दें कि विधायक देवेंद्र जैन की शिकायत पर कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने एसडीएम को पद से हटाया, लेकिन विधायक इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है “एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले हैं. तत्काल एफआईआर होनी चाहिए.”
विधायक पन्नालाल शाक्य व प्रीतम लोधी खोल चुके हैं मोर्चा
विधायक की नाराजगी को देखते हुए शहर में चर्चा है कि जो विधायक जनसुनवाई करके जनता की समस्याओं का निपटान करने के दावे करते हैं, उनकी ही सुनवाई सरकार में नहीं हो रही है. हाल ही में गुना जिले से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए खुद को ही पीड़ित बताया. उन्होंने मंच से प्रशासन और सरकार दोनों को घेरा था. इससे पहले भी प्रीतम सिंह लोधी जो शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं, उन्होंने अपनी सुनवाई नहीं होने और कांग्रेसियो की सुनवाई होने के चलते भाजपा सरकार के ऊर्जा मंत्री को लट्टू मंत्री बताते हुए कई गंभीर और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य और विधायक प्रीतम लोधी के बाद अब विधायक देवेंद्र जैन ने सरकार को घेरा है.


Subscribe to my channel



