ग्वालियरताजा ख़बरें
शीघ्र आ रहा है बीरेंद्र सिंह धाकड़ का गाना “सावन दिल जलाता है बड़ा”

गांव की माटी से निकलकर यूट्यूब की दुनिया में अपने हुनर पर बेहतरीन एक्टिंग करने वाले बीरेंद्र सिंह धाकड़ का गाना “सावन दिल जलाता है बड़ा” शीघ्र ही रिलीज होने जा रहा है। गाने को खुद बीरेंद्र सिंह धाकड़ ने लिखा है, इसके अलावा सिंगर , कंपोजर और डायरेक्ट भी बीरेंद्र सिंह धाकड़ ने किया है। एक्टर धाकड़ के साथ मॉडल चेतना शर्मा ने भी खूब गजब की एक्टिंग की है । इस गाने की प्रोड्यूसर है सरस्वती धाकड़ , जिसे आप यूट्यूब पर Beerendra Singh Dhakad नाम के चैनल पर देखकर उन्हें सर्पोर्ट कर सकते हैं, इससे पहले भी बीरेंद्र सिंह धाकड़ कई गानों की शूटिंग कर चुकेहैं ।
मुरैना जिले के अंतिम छोर पर बसे छोटे से गांव खोरा का छोरा वैसे तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत हैं लेकिन अपनी एक्टिंग के हुनर के चलते अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर रहा है।

Subscribe to my channel



