मोहन यादव का ऐलान, पैसों से भरेंगे लाड़ली बहनों और किसानों की झोली, देंगे 21वीं किस्त –

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशी की खबर है. लाड़ली बहनों के खातों में चंद घंटों में 1553 करोड़ की राशि पहुंचने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास जिले के पीपलरावां गांव से कई योजनाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके तहत प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में फरवरी माह की 1250 रुपए की राशि उनके खातों में डाली जाएगी. साल 2025 की इस योजना की यह दूसरी और अब तक की इस योजना की यह 21वीं किस्त है. इस योजना के अलावा मुख्यमंत्री 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना के अंतर्गत राशि अंतरित करेंगे.
महिलाओं-किसानों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास के पीपलरावां गावं में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश की 1 करोड 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में फरवरी माह की किस्त के रूप में 1553 करोड की राशि आवंटित करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों की 337 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी. वहीं प्रदेश के किसानों को भी लाभ पहुंचाया जाएगा. किसानों को किसान कल्याण योजना के नाम पर चलाई जा रही योजना के तहत 1624 करोड़ की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी. सरकार की इस योजना से प्रदेश के 81 लाख किसानों को फायदा पहुंच रहा है.


Subscribe to my channel



