कांग्रेस के लिए चुनौतियों भरा रहेगा राजनीतिक भविष्य
भाजपा से लड़ेगी कांग्रेस या फिर अपनों से

: कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है, मंडलम स्तर से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर वर्चस्व की लड़ाई जारी है, ग्वालियर अंचल में सिंधिया के पाला बदल लेने के बाद कार्यकर्ताओं की एक लंबी फौज भाजपा के साथ हो गई हालांकि ये भी किसी से छुपा नहीं है कि सिंधियाई नेताओं को भाजपाई नेता कितना भाव दे रहे हैं या फिर सिंधियाई नेताओं के आने से भाजपाई नेता कितना ठगा महसूस कर रहे हैं । क्षेत्र में कांग्रेस में लगातार गुटों में बंटती जा रही है, एकजुटता के नाम पर आधा दर्जन कार्यकर्ता ही सरकार के खिलाफ होने वाले किसी आंदोलन का हिस्सा होते हैं । पहले से ही हाशिए पर चल रही कांग्रेस के सामने अब चुनौती है कि वो भारतीय जनता पार्टी से लड़ेगी या फिर अपने ही नेताओं से,क्योंकि इस बात का अंदेशा है कि नगरीय निकाय चुनाव में किसी एक के नाम पर सहमति बन पाने में कठिनाई दिखाई दे रही है, हर कोई टिकिट की जुगत में है और यदि ऐसा हुआ तो न केवल विरोध के स्वर जोर से सुनाई देंगे बल्कि बगावत कर विरोधी की नाव में सवार भी होंगे और इतना ही नहीं कांग्रेस का झंडा थामकर भितरघात कर सकते हैं । प्रदेश में कमलनाथ पीसीसी चीफ की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं तो केंद्र में गांधी परिवार में बेटा माँ को तो माँ बेटे को कुर्सी सौंपकर बाकी नेताओं को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं, आपसी लड़ाई में मध्यप्रदेश की सरकार गई, पंजाब में द्वंद्व मचा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मचा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है, पोहरी में कार्यकर्ताओं के बीच न केवल तू – तू ,मैं – मैं होती है बल्कि ढिशूम ढिशूम भी होती है ।

Subscribe to my channel



