मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद मौसम में बदलाव, 12 जिलों में अलर्ट, कोहरे-कोल्ड वेव से राहत?
मध्य प्रदेश में तेजी से बदलने जा रहा मौसम, कोहरे, कोल्ड वेव से राहत की जताई जा रही उम्मीद.

भोपाल: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. प्रदेश के ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग में कड़ाके की सर्दी के साथ कोल्ड वेव का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दो दिन बाद प्रदेश को कोल्ड वेव से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश के एक दर्जन जिलों में घना कोहरा और कोल्ड वेव का असर रहेगा, इसके बाद इसमें कमी आएगी. हालांकि, कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. इस तरह 14 जनवरी मकर संक्रांति कड़ाके की सर्दी के बीच ही मनाई जाएगी.
12 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा सर्द हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से इन जिलों में रात के तापमान के अलावा दिन का तापमान भी सामान्य से कम बना रहेगा.

Subscribe to my channel



