पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष,ओबीसी के युवा आज भोपाल की पैदल यात्रा पर

शिवपुरी : मध्यप्रदेश में लगातार ओबीसी आरक्षण और हक की लड़ाई तेज होती जा रही है, माननीय न्यायालय के आदेश के बाद भी मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, मुख्यमंत्री मोहन यादव बिना किसी चिंता के चैन की बंशी बजा रहे हैं। ओबीसी महासभा लगातार सड़क पर आंदोलन कर रही है और तमाम ओबीसी के लोग सरकार से आवेदन और निवेदन कर रहे हैं लेकिन सूबे के युवाओं का भविष्य गर्त में डालने वाले तमाम सफेदपोश सत्ता की मलाई खाने में मस्त हैं ।
आगामी 18 जनवरी को भोपाल में एक विशाल आंदोलन की रूपरेखा है जिसमें लाखों लोग एकत्रित होकर कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का काम करेंगे और इसी तारतम्य में शिवपुरी से आज 8 जनवरी को ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजी गिर्राज सिंह दुल्हारा और ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ के नेतृत्व में युवा क्रांतिकारियों का एक दल पैदल भोपाल की यात्रा शुरू करेगा और 18 जनवरी को भोपाल में होने वाले आंदोलन का हिस्सा बनेंगे ।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी पैदल यात्रा पर
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ जो कि वर्तमान में शिवपुरी जिले में ओबीसी महासभा का नेतृत्व कर रहे हैं,भी पैदल यात्रा पर जा रहे हैं। विदित हो कि किसानों और पिछड़ों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़े करने पर और क्षेत्रीय नेताओं पर श्रेय की राजनीति की होड़ पर सवाल करने पर शिवपुरी भाजपा के मुखिया द्वारा मंडल अध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ को पदमुक्त किया था इसके बाद उन्हें ओबीसी महासभा ने जिलाध्यक्ष बनाया था।

Subscribe to my channel



