PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ग्वालियरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

डॉ. धाकड़ के प्रयासों से जेएएच को मिली दान में एक्सरे मशीन

ग्वालियर: शहर के जयारोग्य अस्पताल को अधीक्षक डॉ. आर. के. एस. धाकड़ के प्रयासों से एक एक्सरे मशीन दान में मिली है । जानकारी के अनुसार इस मशीन को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में स्थापित कराया गया है ताकि ट्रॉमा सेंटर के मरीजों को अब रेडियोलोजी विभाग में नहीं भागना पड़ेगा । इतनी बड़ी मशीन का दान में मिल पाना अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धाकड़ के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है ।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अस्पताल को कोई मशीन दान में प्राप्त हुई है । इससे पहले भी ऑक्सीजन सिलिंडर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , के अलावा तमाम उपकरण दान में मिले । डॉ. धाकड़ की समाजसेवी सोच के चलते ही लोग उनसे प्रेरित होकर समाजसेवा के उद्देश्य से डॉ धाकड़ के आव्हान पर दान करने के लिए ततपर रहते हैं । डॉ धाकड़ के अधीक्षक बनने के बाद से न केवल अस्पताल की व्यवस्थाओं चुस्त दुरुस्त हो रहीं है बल्कि नवाचार भी हो रहे हैं , उनके कुशल प्रशासक क्षमता का ही प्रतिफल है कि अस्पताल परिसर से असामाजिक तत्वों ने किनारा कर लिया है ।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button