मध्य प्रदेश में शीघ्र ही बहाल की जाए पुरानी पेंशन – भरत धाकड़

एन एम ओ पी एस संगठन की शिवपुरी जिला इकाई द्वारा मध्य प्रदेश सरकार से शीघ्र पुरानी पेंशन की बहाली की अपील की गई है एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा यह बताया गया है कि पुरानी पेंशन प्रत्येक शासकीय कर्मचारी का अधिकार है और इसे कर्मचारियों के हित में प्रदान किया जाना सरकार का नैतिक दायित्व है , उन्होंने सवालिया लहजे में सरकार से पूछा है कि यदि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए इतनी लाभकारी है तो फिर इसे माननीय सांसद एवं विधायकों पर क्यों नहीं लागू किया जाता है । कर्मचारियों की भावनाओं को स्वीकार करते हुए राजस्थान सरकार ने जिस तरह से पुरानी पेंशन बहाली किए जाने हेतु शीघ्र ही प्रक्रिया प्रारंभ की है वह अन्य राज्यों के लिए एक ऐतिहासिक उदाहरण है ।
एन एम ओ पी एस के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद डेहरिया एवं श्री मनमोहन जाटव प्रांतीय संगठन मंत्री एन एम ओ पी एस का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार को भी कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और कर्मचारियों के भविष्य की चिंता करते हुए शीघ्र पुरानी पेंशन योजना बहाल कर भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में अनुकरणीय उदाहरण पेश करना चाहिए ।
शिवपुरी जिला अध्यक्ष एन एम ओ पी एस श्री भरत सिंह धाकड़ का कहना है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को अवश्य कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करके अपनी चिर-परिचित संवेदनशीलता का उदाहरण पेश करना चाहिए ।और यदि सरकार कर्मचारियों की के हितों की अनदेखी करेगी तो आगामी भविष्य में एन एम ओ पी एस संगठन कर्मचारियों की आवाज और बुलंदी के साथ उठाकर सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज उठाएगी ।


Subscribe to my channel



