JAH : वैक्सीनेशन में टीनएजर्स के साथ बूस्टर के लिए भी उत्साह
ग्वालियर : कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के अलावा वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है । मध्यप्रदेश ने टीनएजर्स को टिकाकरण करने में रिकॉर्ड कायम किया है, स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर टिकाकरण में हिस्सा ले रहे हैं । छुट्टी के दिन भी वैक्सीनेशन सेंटर पर न केवल टीनएजर्स आ रहे हैं बल्कि बूस्टर डोज के लिए भी लोग आ रहे हैं । जयारोग्य अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर सबसे अधिक वैक्सीनेशन हो रहा है । यहाँ बूस्टर डोज के लिए आज मकर सक्रांति के दिन भी बड़ी संख्या में लोग आए और वैक्सीनेशन कराया । दूसरी लहर में मची अफरा तफरी के बाद अब तीसरी लहर में लोग कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं । कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता मास्क, सामाजिक दूरी के साथ वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है ।


इनका कहना है –
यहाँ हर रोज बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं । सुबह 9 बजे से ही लोग पहले मैं, पहले मैं की होड़ में टीकाकरण करा रहे हैं । स्कूली बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है और साथ ही जिन लोगों को दो डोज लग चुके हैं वे समय आने पर बड़ी संख्या में बूस्टर डोज के लिए आ रहे हैं ।
हैरी सिंह धाकड़
वैक्सीनेशन प्रभारी जयारोग्य अस्पताल

Subscribe to my channel



