महात्मा गांधी सेवा आश्रम की मेहनत लाई रंग समुदाय के घर घर लगी पोषणबाड़ियाँ
परिवार के पोषण का आधार बनी पोषणबाड़ियाँ - हरिमोहन बैरवा

वीरपुर ( रवि धाकड़ ) : – महात्मा गांधी सेवा आश्रम में जी आई जेड एवं डब्ल्यू एच एच के सहयोग से पोषणम परियोजना संचालित है समुदाय का पोषण स्तर सुधर सकें इसके लिए गांव में पोषणबाड़ियाँ लगवाई गई है । हरिमोहन बैरवा द्वारा ग्राम हीरापुरा का अवलोकन किया गया । जिसमें गांव के हर घर में पोषणम परियोजना द्वारा पोषणबाड़ीयां लगवाई गई है जो समुदाय के परिवारों के पोषण का आधार बन चुकी है । पोषणबाड़ियों से परिवार को वर्ष पर सब्जियां उपलब्ध होने लगी है जिससे उनके स्वास्थ्य में बहुत लाभ हुआ है एवं उनकी आजीविका में भी सुधार हुआ है ।
गाँव की ही उम्मेदी बाई बताती है कि पहले हम बाजार से सब्जियां खरीद कर लाते थे लेकिन जब से हमने महात्मा गांधी सेवा आश्रम के सहयोग से पोषण बगिया लगाना शुरू किया है तब से हमें रोज ताजा सब्जियां उपलब्ध होती है । जिसका हम उपयोग करते हैं जिससे हमारे पैसों को भी बचत होती है हमें हमें बाहर से सब्जी खरीदनी नहीं पड़ती है । और अब हम इन पोषणबाड़ियों से प्राप्त बीजों को भी संरक्षित कर रख रहे हैं जिससे हम आगामी समय में भी पोषणबाड़ियाँ तैयार कर सकें ।

Subscribe to my channel



