GRMC डीन : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे….

ग्वालियर : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे एक कहावत आपने बहुत सुनी होगी लेकिन आजकल एक कहावत पूरी तरह गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता पर चरितार्थ होती दिखाई दे रही है दरअसल प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता ने कमलाराजा चिकित्सालय में संविदा चिकित्सक
के पद पर पदस्थ होने के बाद डॉ. धरमवीर दिनकर निजी अस्पताल संचालित करने के मामले में जीआरएमसी के डीन डॉ. समीर गुप्ता ने डॉ. दिनकर को नोटिस जारी कर पूछा कि सरकारी नौकरी में होने के बाद भी निजी अस्पताल कैसे संचालित कर रहे थे।
जबकि वहीं दूसरी तरफ खुद प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता डीन जैसे महत्वपूर्ण पद पर होते हुए भी स्वयं का निजी अस्पताल संचालित कर रहे हैं । वह भी स्वयं के नाम पर , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ समीर गुप्ता शिवपुरी लिंक रोड स्थित लिंक हॉस्पिटल के संचालक हैं जो कि शहर का सबसे बड़ा 150 बिस्तर वाला निजी अस्पताल है । डॉ समीर गुप्ता ना केवल इस निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं बल्कि अस्पताल से संबंधित सभी प्रकार के रिकार्ड्स में डॉ समीर गुप्ता का नाम और नंबर लिंक है । खुद डॉ समीर गुप्ता डीन जैसे पद पर रहते हुए निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते लेकिन नियम की धज्जियां उड़ाते हुए निजी अस्पताल का संचालन करने से नहीं चूके और अब जबकि शासकीय कमलाराजा चिकित्सालय में पदस्थ डॉ धर्मवीर दिनकर का मामला सामने आया तो सलाह देते हुए दिखाई दिए कि सरकारी नौकरी में होने के बाद भी निजी अस्पताल का संचालन कैसे कर रहे हैं । लेकिन सवाल तो डॉ समीर गुप्ता से भी बनता है कि वे स्वयं प्रभारी डीन के पद पर रहते हुए अपने निजी अस्पताल का संचालन कैसे कर रहे हैं ।
वहीं सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा की टीम ने अवैध गर्भपात के मामले में शुक्रवार मुरार में संचालित एसएन हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील किया था। वहीं कलेवटर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डॉ. दिनकर पर पुलिस कार्रवाई के निर्देश सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को दिए हैं।

Subscribe to my channel



