पीएचई में जमकर भ्रष्टाचार, निरीक्षण के नाम पर खुलेआम वसूली

मुरैना : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुरैना में इन दिनों जल जीवन मिशन अंतर्गत TPI (थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन ) एजेंसी मै. एजिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियरस प्रा. लि. द्वारा बड़े पैमाने पर नल जल योजनाओ की गुडवत्ता के निरीक्षण में भ्रस्टाचार किया जा रहा है । अभी ताजा मामले में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कंपनी के टीम लीडर श्री अभिषेक भदौरिया द्वारा बिल वेरीफाई ओर टीपीआई रिपोर्ट बनाने हेतु 50 पैसे मतलब योजना की लागत का 0.50 प्रतिशत की मांग कर रहा है इसके अलावा जानकारी मिली है कि टीम लीडर भदौरिया अपने अधीनस्थ फील्ड इंजीनियर को ठेकेदार से रुपये लेकर टीपीआई रिपोर्ट देने हेतु दबाव बनाता है , लेकिन आस्चर्य की बात है इस सब खेल की जानकारी कार्यपालन यंत्री श्री एस एल बाथम को भी है, पूर्व में कुछ ठेकेदारो द्वारा टीम लीडर की शिकायत कार्यपालन यंत्री से की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
https://youtube.com/shorts/7Rm330nPGFc?feature=share
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्ववाकांशी योजना जल जीवन मिशन का मुरैना में पलीता लगाया जा रहा है ,टीम लीडर श्री भदौरिया द्वारा बिना साइट पर जाए ठेकेदारो से मोटा कमीशन लेकर योजना में सामग्री की मात्रा बड़ाई जाती है एवं योजनाओ की स्वीकृत राशि के अधिक के बिल एवम एस्टीमेट में स्वीकृत पाइप लाइन ओर नल कनेक्शन को भी बिना कोई नियम के टीम लीडर द्वारा वेरीफाई कर दिया जाता है।। कार्यपालन यंत्री बाथम को सब कुछ ज्ञात होते भी चुप है हो सकता है वे भी इस सब मे शामिल हों । अगर टीम लीडर भदौरिया के बैंक खातों की जांच की जाए तो स्टेटमेंट से जानकारी मिल जाएगी क्योंकि कुछ ठेकेदारो द्वारा डायरेक्ट खाते में भी कमीशन का रुपया ट्रांसफर किया जाता है । अगर अभी तक टीपीआई कंपनी द्वारा जारी सभी इंस्पेक्शन रिपोर्ट की जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर करोड़ो रूपये का भ्रस्टाचार सामने आएगा ।

Subscribe to my channel



