एंटी माफिया एवं मिलावट करने वालों के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई – कलेक्टर श्री सिंह
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

एंटी माफिया अभियान, अस्थायी अतिक्रमण, मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी व मदाखलत अधिकारी रणनीति बनाकर संयुक्त कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिए हैं।
प्रति सोमवार आयोजित होने वाली अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि भू-माफियाओं और मिलावट करने वालों के विरूद्ध जिले में सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके लिये राजस्व विभाग के साथ-साथ नगर निगम और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से रणनीति बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, एडीएम श्री एच बी शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में माफियाओं की सूची तैयार करें। इसके साथ ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को भी चिन्हित किया जाए। शहरी क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को भी हटाने की कार्रवाई प्रभावी रूप से की जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के मैदानी अमले की शीघ्र बैठक भी आयोजित की जाए। राजस्व विभाग के साथ-साथ निगम के अधिकारी भी अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार करें ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि पंचायत स्तर पर आयोजित हो रही चौपालों में जिला अधिकारी शामिल हों। चौपालों में पहुँचकर जिला अधिकारियों को जो महत्वपूर्ण जानकारी और सूचनायें देना है उसका एक प्रशिक्षण भी जिला स्तर पर आयोजित किया जाए। सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण को विभागीय अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निराकृत करें।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि नियमित सफाई के साथ-साथ त्यौहारों के अवसर पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। सभी पूजा स्थलों पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

Subscribe to my channel



