मां के लिए करोड़ों खर्च कर रहे सागर के बेटे, 58 एकड़ के मंगलगिरी में बनवा रहे भव्य मंदिर

सागर : मां का सपना पूरा करने एमपी के सागर में रहने वाले बेटे कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. हर्ष और गौरव सराफ अपनी मां की इच्छानुसार मंगलगिरी के 58 एकड़ क्षेत्र में करोड़ों खर्च कर मंदिर बनवा रहे हैं. इस भव्य और दिव्य जैन मंदिर को बनाने में 2 से 4 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें 24 जैन तीर्थंकरों की मूर्ति एक साथ होंगी. इस मंदिर को बनाने का पूरा खर्च हर्ष और उनके भाई गौरव सराफ वहन करेंगे. वहीं, ये मंदिर मंगलगिरी की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ जैन धर्मालंबियों की आस्था के नए केंद्र के रूप में उभरेगा.
मां की इच्छा पूरी करने करोड़ों न्योछावर
सागर के मंगलगिरी में इन दिनों 1300 प्रतिमाओं का पंच कल्याणक महायज्ञ चल रहा है. इसी दौरान सागर के निवासी अनिल सराफ और उनकी पत्नी आभा सराफ ने अपने परिवार के सामने मंगलगिरी क्षेत्र में भव्य और दिव्य जैन मंदिर बनवाने की इच्छा रखी. उन्होनें अपने बेटों से ये इच्छा जाहिर की, जिसका सम्मान करते हुए उनके बेटे गौरव और हर्ष ने पंचकल्याणक यज्ञ के दौरान ये संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि वो मां का सपना पूरी करने के लिए भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कराएंगे, जिसमें अब तक के सभी जैन तीर्थकंरों की मूर्ति स्थापित की जाएगी.

Subscribe to my channel



