हर वीट पर एक राजस्व प्रकरण आपसी समझौते के आधार पर निराकरण सुनिश्चित हो
मास्क पहनने में लोगों को ढ़िलाई नहीं बरतने दें द्वितीय डोज के लक्ष्य को भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें कमिश्नर श्री सक्सेना ने कलेक्टरों को दिये वर्चुअल निर्देश

ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टरों से कहा है कि हर वीट पर एक-एक प्रकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व पखवाड़े के तहत हर वीट पर 50-60 राजस्व प्रकरणों का निराकरण होना चाहिये, तभी यह व्यवस्था सार्थक सिद्ध होगी।
कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देश देते हुये कहा कि हर जिले में वीट प्रणाली सिस्टम शुरू हो जाये। हेड कॉस्टेवल, पटवारी और सचिव प्रत्येक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 से 1 बजे तक लोगों की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि अगले मंगलवार 9 नवम्बर को मुझे एसडीएम अपने क्षेत्र की वीटों की लिंक दें, मैं भी इस व्यवस्था को देखकर लाभान्वित हो रहे लोगों से चर्चा करूंगा। कमिश्नर ने राजस्व पखवाड़े की समीक्षा करते हुये कहा कि 8 नवम्बर को हर जिले के कलेक्टर मुझे ऐसे दो-दो पटवारियों के नाम दें, जिन्होंने अभी तक पखवाड़े में रूचि लेकर काम नहीं किया है, जिससे ऐसे पटवारियों के खिलाफ कार्रवाही की जा सके। साथ में ऐसे दो-दो पटवारियों के नाम दें, जिन्होंने पखवाड़े के दौरान उल्लेखनीय काम किया है, जिससे ऐसे लोगों को प्रशंसा प्रमाणपत्र दिये जा सकें।
ग्वालियर-चंबल कमिश्नर ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा करते हुये कहा निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि के अंदर शतप्रतिशत व्यक्तियों को दूसरा डोज लग जाये। कमिश्नर ने कलेक्टरों से कहा कि इस बार घर-घर जाकर दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया जाना है। कमिश्नर ने कलेक्टरों को जोर देकर कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, लोग मास्क पहनना नहीं छोड़े। उन्हें मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें और जागरूक करें। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगायें। हमे अब किसी भी तरह की कोविड लहर नहीं चाहिये।
कमिश्नर ने रबी सीजन के दौरान खाद की भी समीक्षा की।
बैठक में कमिश्नर ने 15 नवम्बर को मनाई जाने वाली भगवान बिरसा मुण्डा जयंती की तैयारी को लेकर भी जिलावार कलेक्टरों से चर्चा की।

Subscribe to my channel


