ग्वालियर में पासपोर्ट सेवा लघु केन्द्र (PSLK) खोला जाए ः MPCCI

नवीन पासपोर्ट चाहने वाले आवेदनकर्ताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में भी इन्दौर की भांति आधुनिक पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) तत्काल प्रारम्भ किए जाने हेतु आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विदेश मंत्री-माननीय डॉ. एस. जयशंकर, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं सांसद-माननीय श्री विवेकनारायण शेजवलकर को पत्र प्रेषित किए गए
नवीन पासपोर्ट हेतु ग्वालियर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (POPSK) संचालित किया जा रहा है । उक्त केन्द्र पर ग्वालियर अंचल के सात जिलों का भार होने से अंचल में पासपोर्ट चाहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्वालियर के पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन लगभग 50-55 ही पासपोर्ट बन रहे हैं, जबकि इन्दौर में पर्याप्त स्टॉफ व भव्य कार्यालय होने से 350 सामान्य एवं 45 तत्काल का स्लॉट है । वहीं ग्वालियर में सामान्य रूप से पासपोर्ट बनवाने के लिए 80 का स्लाट है और तत्काल आवेदन के लिए कोई भी स्लाट उपलब्ध नहीं है । साथ ही, स्टॉफ की भी काफी कमी है ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि ग्वालियर में भी इन्दौर की भांति आधुनिक पासपोर्ट केन्द्र (PSLK) बनाए जाने की आवश्यकता है क्योंकि ग्वालियर में आवेदनकर्ताओं को पासपोर्ट सेवा केन्द्र में बैठने हेतु भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है । साथ ही, आवेदनकर्ताओं के लिए न ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था है और न ही वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान । कुल 200 वर्गफीट के कमरे में दो कर्मचारी एवं एक अधिकारी तैनात है, जबकि इन्दौर में 11 हजार वर्गफीट में पासपोर्ट सेवा लघु केन्द्र बनाया गया है । इन्दौर में क्षेत्रीय अधिकारी सहित करीब 15 कर्मचारियों का पर्याप्त स्टॉफ है । साथ ही, आवेदक की सहायता के लिए पृथक से पूछताछ केन्द्र भी संचालित है । इन्दौर में पर्याप्त स्टॉफ व भव्य कार्यालय होने से आवेदनकर्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है, जबकि ग्वालियर में आवेदनकर्ताओं को सिर्फ परेशानी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Subscribe to my channel



