मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी आग, स्टूडेंट का ढाई लाख का सामान स्वाहा

ग्वालियर : कहने को तो गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर और जयरोग्य अस्पताल के नवीन भवन बनकर तैयार खड़े इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बड़ी – बड़ी बिल्डिंग धूल खा रही हैं । उनके गेट और खिड़कियां टूट गई टूट गई है लेकिन अस्पताल प्रबंधन पुरानी बिल्डिंग को खाली कराकर नई बिल्डिंग में शिफ्ट कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है । इसका खामियाजा बीते रोज गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के सीनियर बॉयज हॉस्टल में लगी आग के कारण मेडिकल छात्र का करीब ढाई लाख का सामान जल गया । हॉस्टल में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया अन्यथा आग दूसरे कमरों में भी पहुंच जाती । इस घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स में दहशत है ।
आपको बता दें कि जीआरएमसी का सीनियर बॉयज हॉस्टल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है । यहां खुले में बिजली के तार लटक रहे हैं । इसके बाद भी सीनियर बॉयज हॉस्टल के छात्रों को रविशंकर हॉस्टल में बने नए हॉस्टल में शिफ्ट करने के प्रति कॉलेज कार्यकारिणी की बैठक में आदेश होने के बाद भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है , ना तो छात्रों को नए हॉस्टल में शिफ्ट किया गया और ना ही नंगे लटकते बिजली के तारों को हटाया गया । शनिवार को सीनियर बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 93 में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई । कमरे से धुआं उठता देख मेडिकल स्टूडेंट्स ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी । जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना में मेडिकल स्टूडेंट का करीब ढाई लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया ।
इनका कहना है
हम लंबे समय से हॉस्टल की दुर्दशा को लेकर कॉलेज प्रबंधन को शिकायत कर रहे हैं, इसके बाद भी कुछ नहीं किया गया । कॉलेज प्रशासन को मेडिकल स्टूडेंट के हुए नुकसान का हर्जाना देना चाहिए ।
डॉ श्रीकांत शर्मा ,जूडा अध्यक्ष
शार्ट सर्किट से आग लगी थी ,हॉस्टल को पहले ही खाली कराने की प्रक्रिया पूर्व में ही शुरू हो चुकी है ।
डॉ. सुरेंद्र यादव, हॉस्टल वार्डन

Subscribe to my channel



