मुरैना के खोरा में जंगल की अवैध कटाई, जानवरों का हो रहा है शिकार

मुरैना : जिले की जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोरा में जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जंगल साफ करके उस जमीन पर खेती की जा रही है । उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों जिला पुलिस अधीक्षक और वन परिक्षेत्र अधिकारी लिखित में की है । शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि गांव के पास ही रहने वाले मोगिया ( शिकारी ) समुदाय के लोगों ने जंगल की अवैध कटाई कर दी है और यह सिलसिला लगातार चल रहा है, जंगलों के कटने से खाली होने वाली जमीन पर इनके द्वारा खेती की जा रही है , अब इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को लिखित में कई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इस अवैध कार्य को ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की तो उक्त मोगिया समुदाय के लोगों के द्वारा ग्रामीणों पर मारपीट करने के अलावा अन्य शिकायतों में झूठी रिपोर्ट कराकर थाने में शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दी जाती है । जानकारी के अनुसार हरि पुत्र महादेवा नेमी पुत्र हरि बालकिशन पुत्र रतनलाल जगन्ना पुत्र महादेवा सभी निवासी ग्राम खोरी द्वारा जंगलों की अवैध कटाई की जा रही है और लंबे समय से जंगलों को साफ करके उस जमीन को उपजाऊ बनाकर उस पर खेती की जा रही है । जब इस कृत्य का विरोध खोरा ग्रामीण वासियों ने किया तो उक्त शिकारियों द्वारा ग्रामीणों पर मारने पीटने का आरोप लगाकर थाने में अपराध पंजीबद्ध कराने की धमकी दी गई, इस मामले पर ग्रामीणों ने एक लिखित में आवेदन जिला पुलिस अधीक्षक को भी दिया है और आवेदन में लिखा है कि अति शीघ्र उक्त लोगों पर कार्यवाही कर जंगलों की अवैध कटाई को रोका जाए ।


Subscribe to my channel



