पौध-रोपण इस प्रकार से हो जिससे रोपे गए पौधे पेड़ बन सकें
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में अंकुर अभियान को लेकर हुई बैठक

अधिक से अधिक पौधे रोपें और उनका संरक्षण करें, जिससे लगाए गए पौधे पेड़ बन सकें। रोपे गए पौधों के फोटोग्राफ वायुदूत एप पर भी अपलोड करें। यह बात कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंकुर अभियान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई स्वयंसेवी व अन्य संगठनों की बैठक में कही। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा सभी के सहयोग से शहर व गाँव में हरीतिमा लाने के उद्देश्य से अंकुर अभियान के नाम से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। सभी के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा।
बैठक में जनअभियान परिषद के नेतृत्व में आए स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वे हर साल की तरह इस साल भी अंकुर अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिये लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही अपने स्तर पर भी पौधे रोपेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के हर शहर व गाँव में हरियाली अमावस्या को वृहद स्तर पर पौध रोपण का काम किया जाए।
मंगलवार को आयोजित हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री शैलेन्द्र दीक्षित तथा विभिन्न स्वयंसेवी व खेल संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Subscribe to my channel



