ननि सभापति के वार्ड में क्षेत्रीय कार्यालय स्थित स्कूल में अंकित है गलत जानकारी

ग्वालियर : नगर निगम के सभापति मनोज तोमर के वार्ड स्थित नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय कैंपस में एक स्कूल का संचालन भी होता है और यह स्कूल शासकीय स्कूल है और इसकी दीवाल पर देश और प्रदेश की सामान्य जानकारी अंकित है, सामान्य जानकारी को लंबे समय से बदला नहीं गया है । इस सामान्य जानकारी में देश के राष्ट्रपति का नाम रामनाथ कोविंद अंकित है जबकि वर्तमान में देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है । इतना ही नहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री का नाम भी गलत लिखा हुआ है । यह स्थिति तब है जबकि यहां अधिकारियों रोज आना जाना है , इतना ही नहीं यह स्कूल भाजपा पार्षद और नगर निगम सभापति के वार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के केम्पस में है जहां स्कूली बच्चों के लिए अंकित सामान्य जानकारी गलत लिखी हुई है । ना तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया ना ही जिम्मेदार आला अधिकारियों ने, यहां तक की शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों का ध्यान भी इस ओर नहीं गया है जिस शिक्षा विभाग का यह स्कूल है उसी विभाग के मंत्री का नाम गलत लिखा हुआ है शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की जगह प्रभु राम चौधरी का नाम लिखा हुआ है ।
सबसे रोचक बात यह है कि सांसद का कार्यकाल 2 वर्ष बाद पूर्ण हो जाएगा और उस पट्टिका पर अभी भी सांसद का नाम नरेंद्र सिंह तोमर और महापौर का नाम विवेक नारायण शेजवलकर लिखा हुआ है हालांकि कलेक्टर के नाम के आगे कागज की सीट चिपका दी गई है जबकि संभागीय कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक का नाम भी दुरुस्त नहीं किया गया है ऐसे में सवाल उठता है कि जिम्मेदार शिक्षक पर आला अधिकारी किस तरह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

Subscribe to my channel



