सरकार का फैसला, लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

तीसरी लहर प्रभावी होती जा रही है, सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राजनेताओं की लापरवाही के चलते चुनावी कार्यक्रमों के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है । कई राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है । देश में कोरोना के केस पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से बढ़ रहे है। जिससे कई राज्यों ने पाबन्दी को और बड़ा दिया है। दरअसल तमिलनाडू सरकार ने ओमिक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। लॉकडाउन 23 जनवरी, रविवार को ही प्रभावी रहेगा। सरकार ने पहले भी 16 जनवरी को भी पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। कुछ आवश्यक कामों जैसे कि रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनस से यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए छूट दी गई है। इसके अलावा आम आदमी के दैनिक जरूरतों के समान जैसे दूध, एटीएम, अस्पताल, माल परिवहन, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी ।

Subscribe to my channel



