ताजा ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालू परिवार पर हमला, बोले ये….

देश में जल्द लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफानी दौरे पर हैं. आज उन्होंने बिहार के बेतिया में 12800 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. बेतिया में उन्होंने एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि बीते पांच दिनों में पीएम मोदी की यह दूसरा बिहार दौरा था. इससे पहले उन्होंने 2 मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार के साथ जनसभाओं को संबोधित किया था. नीतीश कुमार अपने विदेश दौरे के कारण उनकी सभा में शामिल नहीं हुए.

Subscribe to my channel



