राज्यमंत्री भारती ने पोहरी के शोक संतृप्त परिवारों में व्यक्त की शोक संवेदनाएं

पोहरी : पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने आज पूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों में अपने शोक संवेदना व्यक्त की । राज्य मंत्री प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा के ग्राम अतवेई में श्री हरिशंकर यादव जी के बेटे स्व.श्री लखपत यादव , अगर्रा में श्री प्रयागीलाल धाकड़ जी (शिक्षक),श्री जगदीश धाकड़ जी (पूर्व सरपंच) के बड़े भ्राता स्व.श्री प्रहलाद धाकड़ जी, पोहरी में श्री वच्चू नामदेव जी की धर्मपत्नी, देवपुरा में श्री बनवारी पाल जी के छोटे भाई श्री लक्ष्मण पाल जी के बेटे स्व.रूपसिंह पाल के आकस्मिक निधन , गाजीगढ़ में श्री ब्रजमोहन धाकड़ जी के पिताजी स्व.श्री हरिविलास धाकड़ जी , दुल्हारा में श्री रामकिशन धाकड़ जी ( पूर्व सरपंच) की पुत्रवधु और ग्राम बीलवराकलां में श्री बहादुर सिंह धाकड़ जी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती सरूपी देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ।

Subscribe to my channel



