ओबीसी महासभा ने सोयाबीन के दाम 6 हजार करने राज्यपाल ,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पोहरी : अतिवृष्टि में किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाने , फसल बीमा की राशि का भुगतान करने और सोयाबीन का न्यूनतम विक्रयमुल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा किसान मोर्चा ने पोहरी में महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञान में मांग करते हुए महासभा द्वारा कई मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
जानकारी के अनुसार महासभा की ओर से ज्ञापन में लिखा गया है कि अधिक वर्षा के कारण म. प्र. में खरीफ की फसल पूर्णत नष्ट हो चुकी है। मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि किसानों की फसलों का सर्वे कराकर खराव फसल का तुरन्त मुआवजा दिया जाऐं एवं कई वर्षों से किसानों को फसल बीमा राशी नहीं मिली है उसे भी किसानों को तुरन्त देनें का कष्ट करें मध्यप्रदेश की मुख्य फसल सोयबीन वर्तमान में बहुत कम दाम पर विक रही है अतः मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि किसानों के सोयवीन को 6000/- क्विटंल से अधिक मूल्य पर खरीदे और मध्यप्रदेश में किसानों की सभी फसलों का उचित मूल्य पर MSP कानून बनाया जाएं जिससें किसानों को अधिक लाभ मिल सकें। किसानों को पम्प लाईन वाली बिजली कम से कम 18 घटें दें जिसमें से 12 घटें किसानों के लिए दिन में ही विजली दी जाएं और मध्यप्रदेश की पोहरी बिधानसाभ में किसानों की सिचाई के लिऐ कोई ऐसी सिचाई परियोजना नही है अतः पोहरी बिधानसाभ के किसानों की मुख्यमंत्री जी से आवश्यक माग है कि कूनो नदी पर एक बडा बांध बनाकर पोहरी बिधानसाभ के किसानों के लिए एक बडी सिचाई परियोजना लाई जाऐ और किसानों के लिऐं मध्यप्रदेश में सभी ब्लॉक केन्द्रो पर तुरन्त खाद पहुंचाया जाऐ मध्यप्रदेश के किसानों की इन मागों को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव जी जल्द लागू करें । ओबीसी महासभा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भमरसिंह धाकड़ ने पोहरी एसडीएम को ज्ञापन दिया । जिसमें जंडेल यादव, नरेंद्र ऐनपुरा,अशोक सगर,राकेश यादव,सोनेराम परिहार,सोनू भाईजान, राहुल यादव, गिर्राज धाकड़, शैतान धाकड़, रामावतार आदिवासी,बकील चौधरी, अभिषेक धाकड़ सहित क्षेत्र के सभी किसान भाई उपस्थित रहे ।

Subscribe to my channel



