शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से पात्र हितग्राही 30 नवम्बर तक ई-केवायसी करायें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए एनएफएसए के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी एवं डाटाबेस में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के समस्त सदस्यों के ई-केवायसी एवं मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से उनके डाटाबेस में निःशुल्क कराई जा रही है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री बीएस तोमर ने बताया कि मुरैना जिले के सभी पात्र परिवार 30 नवम्बर 2022 के पूर्व कम से कम एक सदस्य के सही मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि एवं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवायसी (अंगूठे की छाप से आधार सत्यापन) अपने निकट की उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से करायें, ताकि सुलभता से योजना का लाभ मिल सके, जो उपभोक्ता अपना ई-केवायसी नहीं करायेंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ हमेशा के लिए माह दिसम्बर 2022 में बंद कर दिया जायेगा। ऐसे हितग्राही जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं, वह नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार पंजीयन करवायें। जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये गये है कि 30 नवम्बर 2022 तक इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें, कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित दुकान संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वृद्ध, शारीरिक रूप से असक्षम, दिव्यांग, महिलाओं एवं बच्चों की ई-केवायसी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा घर-घर जाकर की जाये। 18 अक्टूबर 2022 तक जिले में 2 लाख 58 हजार 288 परिवारों में से 1 लाख 32 हजार 927 परिवारों की 51 प्रतिशत मोबाईल सीडिंग एवं 11 लाख 87 हजार 543 हितग्राहियों के विरूद्ध 2 लाख 93 हजार 73 हितग्राहियों की 25 प्रतिशत ई-केवायसी का कार्य पूर्ण हुआ है। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

Subscribe to my channel



